स्कूल,कोलेज जैसी संस्थाओ मे पढाई करने वाले विध्यार्थी अक्सर यह सोचते है की Study ke sath earning kaise kare
अक्सर 10th और 12th कक्षा या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने माता-पिता के दिये हुए पैसो के अलावा भी अपने अलग खर्चो के लिए पैसा कमाने के बारे में सोचते है।
और वर्तमान मे एसे कई विध्यार्थी है, जो अपनी पढाई के साथ साथ पैसा भी कमा रहे है।
पढाई के साथ पैसे कमाने के तरीके
Study ke sath earning kaise kare
जब में विध्यार्थी था तब में भी इन्टरनेट पर यह खोजता रहता था की study ke sath earning kaise kare और अलग अलग जगहोंं से जनकारी प्राप्त करता था, लेकीन सहि जानकारी प्राप्त नही होती पाती थी।
विद्यार्थी अब पार्ट टाइम काम करके घर बैठे एक अच्छी कमाई कर सकते है। साथ ही अपना व्यक्तिगत खर्चा भी निकाल सकते है।
अगर आप एक विद्यार्थी है और अपनी पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।
पैसा कमाने के ओनलाइन तरीके :-
1. Quora से जवाब देकर पैसे कमाए :-
कोरा के बारे में अपने सुना ही होगा। यहा रोज़ कई लोग तरह तरह के सवाल पूछते है और उनके जवाब पाते है।
पढ़ाई करते छात्रों के लिए यह अप्प पैसा कमाने के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
कोरा से पैसा कमाने के लिए आपको कोर पर एक एकाउंट बनाना होगा साथ ही उस एकाउंट को मोनेटाइज करवाना होगा।
एकाउंट मोनेटाइज होने के बाद आपके एकाउंट पर विज्ञापन चलेंगे जहा से आपकी इनकम होनी शुरू हो जाएगी।
2. फ्रीलांसर बनके पैसे कमाओ :-
स्टूडेंट्स घर बैठे पैसा कमाने के लिए फ्रीलांसिंग विकल्प पसंद कर सकते है। फ्रीलांसिंग मे आपको अपनी स्कील के अनुसार काम करना होता है।
अगर आपको फ़ोटो, वीडियोस एडिट करना या कंप्यूटर चलाना, एक्सेल, कंटेंट राइटिंग आदि चीजे करना पसंद है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।
इन सब कामो के अलावा भी बहुत सारे काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर जा कर ले सकते है और पैसे कमा सकते है।
3. यूट्यूब से पैसे कमाए :-
आप यह तो जानते ही है कि यूट्यूब पर वीडियोस ओर शॉर्ट्स बनाकर पैसे कमा सकते है। क्योंकि यूट्यूब आपके वीडियोस पर चलने वाले विज्ञापन के पैसे देता है।
इसके अलावा भी आप स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रोमोशन, रिव्यु जैसी चीज़े करके भी यूट्यूब से extra इनकम कर सकते हो।
अगर आपको कैमरा के सामने खड़े रहने और बोलने में डर लगता है या शर्म आती है, तो आप बिना अपना चेहरा दिखाए भी वीडियोस बनाकर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो।
वर्तमान में ऐसे कई AI टूल्स है जो आपके टेक्स्ट को ऑडियो में और वीडियो में कन्वर्ट करके दे देंगे। आप उन टूल्स का उपयोग करके यूट्यूब वीडियोस बना सकते हो।Convert Text to Audio
- Fact channel
- Story telling channel
- Art & craft channel
- Movie review channel
- Cooking channel
- Book summary channel etc.
4. Affiliate marketing करके पैसे कमाओ :-
एफिलिएट मार्केटिंग यह उत्तम तरीका है किसी भी छात्र के लिए। यहा आप चलती पढ़ाई के साथ कुछ घंटे काम करके पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करना अगर आप अच्छे से सिख ले तो बहुत अच्छी इनकम घर बैठे और पढ़ाई के साथ साथ कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी e-commerce वेबसाइट पर अपना affiliate account बनाना होगा। उस अकाउंट मे हर प्रोडक्ट पर एक एफिलिएट लिंक बनता है।
आपको उस लिंक को सोशल मिडीया पर शेर करना होता है, अगर आपके लिंक से कोइ व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के सेल पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
Affiliate Programs :-
इसके अलावा भी आप फ्लिपकार्ट,मिशो,मयंत्रा,अजिओ जैसे अफिलिएट प्रोग्राम जोइन कर सकते हो।
5. Referral Earning अप्प्स से पैसे कमाए :-
आज इंटरनेट पर एसी बहुत सारी अप्प्स है जो प्रति रेफर 500 रुपये से भी ज्याद रुपये दे रही है।
जब कोई नई अप्प मार्केट मे लौंच होती है तब वह अपना नाम और युजर्स बढाने के लिए प्रति रेफर ज्यादा पैसा देती है।
यह काम करके भी महीने के 7 से 8 हजार रुपये कमाए जा सकते है।
पर रेफर पैसे देने वाले अप्प्स :-
- Shoppre
- Winzo
- Gpay
- Angel One
- Groww
इन सब अप्प्स के बाद भी इंटरनेट ढेरो अप्प्स है आप उन्हें भी try कर सकते हो।
6. ब्लोग्गिंग करके पैसे कमाओ :-
आपको पता नही है कि ब्लोग्गिंग क्या है? तो ब्लोग्गिंग का सरल मतलब यह है कि आर्टीकल को लिखने से लेकर उसे अप्लोड करने तक की प्रक्रिया को ब्लोग्गिंग कहते है।
आप स्टडी के साथ ब्लोग्गिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते हो। ब्लोग्गिंग आप फ्री मे और पैसे खर्च करके आसानी से कर सकते हो।
Blogger यह एक गूगल का फ्री ब्लॉग टूल है। जहा आप फ्री मे अपना ब्लोग बना कर पैसे कमा सकते हो।
ओफलाईन पैसा कमाने के तरीके :-
इन ओफलाईन पैसा कमाने के तरीको मे आपका कुछ इन्वेस्ट्मेंट लग सकता है।
7. अपने घर, गाव या मोहल्ले मे आधार केंद्र खोलना :-
आज कल लोग अपने आधार मे नाम बदलवाना, मोबाईल नंबर एड करवाना, आधार मे कुछ सुधार करना जैसे कामो को करवाने के लिए दुर दुर तक जाते है और कितनी समस्या उठाने के बाद भी काम नही हो पाता।
इसी सुविधा को अगर आप अपने क्षेत्र मे उपलब्ध कराते है, तो हर व्यक्ति से आधार सम्बंधीत काम के 100 से 150 रुपये चार्ज ले सकते हो।
यह काम आप दुकान, घर, मोहल्ले मे या गाव गाव जा कर भी कर सकते हो। इस काम की शरुआत करने के लिए आपको आधार केंद्र के लिए apply करना होगा।
इसके साथ ही आपके पास एक लेपटोप या कोम्प्युटर, फिंगरप्रिंट मशिन, आय स्केनर मशिन और एक प्रिंटर कि आवश्यक्ता होगी।
8. Micro ATM से पैसे कमाओ :-
आपने किराना कि दुकान या बेंक के आस पास की दुकानो मे लोगो को आधार कार्ड या ए.टी.एम कार्ड से पैसे निलवाते देखा ही होगा। यह सब Micro ATM से सम्भव हो पाता है।
अक्सर बेंक मे लगी लम्बी लाइन और ATM मशीन मे पैसे न होने के कारण लोगो को खाते से पैसे निकालने के लिए काफि समस्याओ का सामना करना पडता है।
इसीलिए लोग किसी शोप पर जाकर Micro ATM के जरीए अपने आधार या ए.टी.एम से पैसे निकाल लेते है, और दुकानदार 500 या 1000 रुपये निकाल ने पर 10 से 15 रुपये चार्ज करता है।
अगर स्टडी के साथ यह काम करना चाहते है तो आप यह काम कर सकते है। यह काम शुरु करने के बाद आप प्रति 1000 रुपये निकालने पर 10 रुपये भी चार्ज करते है,
और एक दिन मे आप 20 से 25 हजार का ट्रांजेक्शन करते है तो 200 से 250 रुपये आसानी कमा सकते है।
निम्नलिखित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न:1 रोज के ₹ 200 कैसे कमाए?
जवाब: रोज़ 200 रुपये कमाने के लिए आप freelancing, refer app, video editing, blogging, और affiliate marketing कर सकते है।
प्रश्न:2 क्या में बिना निवेश के पैसे कमा सकता हु?
जवाब: हां, बिना निवेश के पैसा कमाने के लिए आप सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम फेसबुक,यूट्यूब पर वीडियोस, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रोमोशन करके पैसे कमा सकते हो।
प्रश्न:3 भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है free?
जवाब: यह अप्प भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला अप्प यूट्यूब,फेसबुक और इंस्टाग्राम है। इन अप्प्स के जरिए आज लोग महीने में लाखों रुपये कमा रहे है।
दोस्तो, उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा कि Study ke sath earning kaise kare इस लेख में हमने वह सारे तरीके बताए है जहाँ से आप काम करके महीने के 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते हो।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो यह जानकारी आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और आगे शेयर जरूर करे।