Video bana kar paise kaise kamaye ― [32+ हज़ार महीना]

Video bana kar paise kaise kamaye: पैसा कमाने के आज के समय मे बहुत विकल्प उपलब्ध है। जैसे जॉब करके, व्यापार करके, फ्रीलांसिंग करके आदि सब। उनमे एक तरीका है वीडियोस बना कर पैसा कमाने का।

वीडियो बना कर आज लाखो लोग लाखो रुपये घर बैठे कमा रहे है। वर्तमान में वीडियो बना कर आप विभिन्न तरीको से पैसा कमा सकते है।

आज में ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में बताऊंगा जहा से आप वीडियो बना कर अलग अलग तरीको से पैसा कमा सके।

पैसा कमाने के लिए वीडियोस क्यों :-

अगर आप घर बैठे और अपनी लोकप्रियता बना कर पैसा कमाने की इच्छा रखते है तो वीडियोस बनाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

क्योंकि वीडियोस बना कर आप लोगो के बीच फेमस होते है और साथ ही पैसा भी कमाते है। 

वीडियो बना कर पैसा कमाने का तरीका इस लिए लाभदायक है क्योंकि यहा आप एक वीडियो बना कर उससे 3 से 4 तरीको से कमाई कर सकते हो।जिससे आपकी कमाई भी दुगनी हो जाती है।

Video bana kar paise kaise kamaye

वीडियो बना कर आप पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक अच्छा कैमरा वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी और थोड़ी एडिटिंग आनी चाहिए। अगर आपको एडिटिंग नही भी आती है तो आप यह ऑनलाइन सिख सकते है।

1. Online Selling करके पैसा कमाए

अगर आपका कोई स्टोर है या फिर आप सेल्लिंग करना चाहते है तो आप प्रोडक्ट से संबंधित वीडियो बना कर दुनिया के कोने कोने तक पहुच सकते है।

सामना बेचने के लिए आप वीडियोस कंटेंट को विविध ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर करके अपने सामान को बेच सकते है। और सेल को दुगनी करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

2. Education Partnership करके पैसा कमाए

Education partnership का मतलब है की आप किसी ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके ऑनलाइन पढ़ाना शुरू करते है।

इस तरीके में आपको कंपनी पैसा देती है ऑनलाइन पढ़ने का, अगर आपको कंपनी के पालिसी के मुताबिक अनुमति होती है तो आप अपना अलग वीडियो कंटेंट बना कर उसमें ads के जरिए पैसा कमा सकते है।

3. यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसा कमाए

यूट्यूब आज के समयकी सबसे बड़ी video sharing company है। यहा दुनिया भर के लोग हर दिन लाखो वीडियोस अपलोड करते है।यूट्यूब पर आज आपको हर तरह के टॉपिक की जानकारी अलग अलग भाषा में देख सकते है।

यूट्यूब पर आप 3 से 4 तरीको से पैसा कमा सकते हो। पहला आप यूट्यूब पर लोंग और शॉर्ट्स वीडियोस बनाके ऐड्स के जरिए पैसा कमा सकते है।

दूसरा और तीसरा तरीका आप अपने वीडियोस में स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्ट रिव्यूज, कोर्सेस बेच कर पैसा कमा सकते है।

5. Affiliate marketing करके पैसा कमाए

आज आप सामान स्टोर किए बिना भी उसे बेच कर पैसा कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप बिना अपनी दुकान खोले, बिना सामान खरीदे उसे बिकवा कर पैसा कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ कर, किसी निश्चित सामान की शार्ट या लोंग वीडियो में विविध मंच यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प पर मार्केटिंग करके कुछ परसेंट कमीशन कमा सकते है।

6. फेसबुक पर रील्स और लोंग वीडियोस बना कर पैसा कमाए

फेसबुक पहले सिर्फ फोटोज अपलोड करने और मेसेजिंग के लिए उपयोग किया जाता था। लेकिन आज यह मंच भी बहुत पॉपुलर है वीडियोस देखने और उनसे पैसा कमाने में।

फेसबुक पर रील्स बना कर पैसा कमाए आप फेसबुक रेल्स को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है साथ ही आपको बोनस का भी पैसा मिलता है।

लोगो द्वारा पूछे गए सवाल

प्रश्न:1 वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

जवाब: वीडियो अपलोड करके आप गूगल ऐड्स, फेसबुक ऐड्स, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग और विविध कुर्सेस बेच कर पैसा कमा सकते है। 

प्रश्न:2 वीडियो बना कर पैसा कमाने वाला ऐप?

जवाब: वीडियो बना कर पैसा कमाने वाला सबसे पॉपुलर ऐप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यह विश्वशनीय ऐप्स है जहाँ आप काम करके 100% पैसा कमा सकते है।

प्रश्न:3 ₹ 1000 रोज़ कैसे कमाए?

जवाब: रोज़ ₹1000 कमाने के लिए आप वीडियो एडिटिंग, जॉब, ब्लागिंग, फ्रीलांसिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि सब करके कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज अपने  video bana kar paise kaise kamaye के कुछ तरीके जाने साथ ही, एक ही वीडियो से कितने प्रकार से पैसा कमा सकते है यह भी जानकारी आपने प्राप्त की।

आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके दुसरो तक भी यब जानकारी पहुचाये ताकि वह भी video bana kar paise kaise kamaye के बारे में जान सके।

यह लेख भी पढ़े

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको पोस्ट पढकर अच्छा लगा हो तो comment जरुर करे।

और नया पुराने