बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (5+ असरदार तरीके)

अगर आप मेरे जैसे माध्यम वर्गीय परिवार से आते है और पैसा न होने के कारण बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए यह जानना चाहते है, तो आज का यह लेख आप लोगो के लिए है दोस्तो। आज में आपको ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में बताऊंगा कि बिना निवेश के पैसे कैसे कमाए।

अपने घर खर्च और जरूरी चीज़ों को पूरा करने के लिए हमे पैसे की जरूरत होती है, वही हमारी कमाई कम होने के कारण हमे निवेश करने में थोड़ा डर लगता है, इसीलिए हम बिना इन्वेस्ट किए पैसा कमाने के तरीके internet पर खोजते रहते है।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

आज ऑनलाइन बहुत सारे तरीके उपलब्ध है जहाँ आप ऑनलाइन बिना निवेश के पैसा कमा सकते है। और घर बैठे एक अच्छी इनकम कर सकते है।

1. ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए में सबसे पहला  और असरदार तरीका ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग से आज के समय मे बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी लोग पैसा कमा रहे है।

ब्लॉगिंग आप पैसा देकर कर सकते है और ब्लॉगिंग आप फ्री में भी कर सकते है। पेड और फ्री तरीको में सबसे ज्यादा फेमस दो प्लेटफार्म है। wordpress एक पेड प्लेटफार्म है ब्लॉगिंग करने का और Blogger एक फ्री तरीका है ब्लॉगिंग कर ने का।

गूगल का एक फ्री प्लेटफार्म है Blogger, जहा आप फ्री में वेबसाइट बना कर वहा ब्लॉगिंग कर सकते है। 

2. Youtube चैनल शुरू करके पैसा कमाए

बिना पैसा इन्वेस्ट किए पैसा कमाने के लिए आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है। यूट्यूब चैनल बना कर आज कई लोग लखपति बन चुके है और कई लोगो ने खुद के ब्रांड भी बना लिए है। 

यूट्यूब पर आप कई प्रकार के चैनल बना कर पैसा कमा सकते है। यूट्यूब पर आप शार्ट और लोंग वीडियोस बना कर चैनल मोनेटाइज करके यूट्यूब से इनकम कर सकते है।

यूट्यूब चैनल आइडियाज:-

  • फैक्ट चैनल
  • मूवी रिव्यु चैनल
  • टेक चैनल
  • टीचिंग चैनल

आदि कई प्रकार की यूट्यूब चैनल बना कर यूट्यूब से कमाई शुरू कर सकते है।

3. E-commerce प्लेटफार्म पर सेल्लिंग करे

वतर्मान में अब लोगो के खरीदने का तरीका काफी बदल गया है। आज कई लोग सामान खरीदने के लिए बाहर नही जाते बल्कि ऑनलाइन सामान देखते है और ऑर्डर करके अपने घर मंगवा लेते है। 

आप भी e-commerce प्लेटफॉर्म पर फ्री में एकाउंट बना कर ऑनलाइन सेल्लिंग शुरू कर सकते है। आप ऑनलाइन खाने पीने के सामान से लेकर पहनने ओढ़ने तक का सामान बेच सकते है।

4. Upwork पर  फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाए

Upwork फ्रीलांसिंग के किए बहुत अच्छा विकल्प है। फ्रीलांसर बनके आप घर बैठे बहुत सारे काम कर सकते है। 

फ्रीलांसिंग के कामो में आप डेटा एंट्री, एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एनीमेशन आदि सब काम आप घर बैठे करके ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

5. इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से आप विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते है। अभी के समय मे इंस्टाग्राम अकाउंट से बच्चे भी पैसा कमा रहे है। 

इंस्टाग्राम से आप पेड रील्स, पेड पोस्ट्स, एकाउंट सेल, और अलग अलग तरह से प्रमोशन करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

6. Quora से प्रश्न के उत्तर दे कर पैसा कमाए

कोरा के बारे में आप जानते ही होंगे। कोरा पर आपको अलग अलग प्रकार के प्रश्न और उनके उत्तर जानने मिलेंगे।

कोरा पर आप फ्री में एकाउंट बना सकते है। जैसे यूट्यूब पर वीडियो पर विज्ञापन चलने से कमाई होती है वैसे ही कोरा पर आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट विज्ञापन चलते है जिससे आपकी कमाई होती है।

7. Whatsapp से पैसे कमाए

Whatsapp का उपयोग आप तक अपने सिर्फ मैसेज के लेन-देन के लिए किया होगा, लेकिन आप whatsapp का उपयोग करके घर बैठे पैसा भी कमा सकते है। 

Whatsapp पर आप reselling करके पैसा कमा सकते है। Whatsapp पर आप ग्रुप सेल करके और व्हाट्सएप्प चैनल सेल करके पैसा कमा सकते है।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

जवाब: बिना पैसे के पैसा कमाने के लिए आप ब्लागिंग, फ्रीलांसिंग, एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब आदि सब से बिना पैसे इन्वेस्ट किए पैसा कमा सकते है।

प्रश्न 2: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

जवाब: रोज़ ₹1000 कमाने के लिए आप जॉब, ऑनलाइन सेल्लिंग, रेफरल अप्प्स, ट्रेडिंग आदि सब कर सकते है।

निष्कर्ष

आज अपने पैसा कमाने के का कुछ अलग तरीको के बारे में जाना जहा लोग पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाते है वही अपने आज बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए तरीको को जाना।

उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स और अपने मित्र को जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में पता चल सके।

यह लेख भी पढ़े

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको पोस्ट पढकर अच्छा लगा हो तो comment जरुर करे।

और नया पुराने