Roj 500 kaise kamaye [5+ असरदार तरीके]

Roj 500 kaise kamaye: आज हमे अपने और घर खर्च निकालने के लिए रोज पैसो की आवश्यकता होती है। वही हमे रोज पैसा कैसे कमाए यह अच्छे से पता न होने के कारण लोग हमसे अपना काम करवा के अपना फायदा कर लेते है, लेकिन हमें कुछ नही मिलता जिससे हमारा सिर्फ समय ही बर्बाद होता है।

लेकिन आज में आपको रोज 500 कैसे कमाए के वह असरदार तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आपकी सही में इनकम होनी शुरू हो जाएगी।

Roj 500 kaise kamaye

Table of contents

Roj 500 kaise kamaye

वर्तमान में ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रोज 500 रुपये कमाने के कई तरीके उपलब्ध है। उनमे आज हम कुछ तरीको के बारे में जानेंगे।

1. Rafer & Earn के जरिए पैसा कमाए

हर दिन मार्किट में नई नई ऐप्स लांच होती रहती है। और नई ऐप होने के कारण अपने यूज़र्स बढ़ाने के लिए यह कंपनिया शेयर & रेफेर के पैसा देती है।

यह कंपनिया प्रति शेयर पर 100 से 500 रूपाए तक देती है। आप यह काम घर बैठे करके दिन के 500 रूवाये कमा सकते है।

2. Trading करके पैसा कमाए

ट्रेडिंग पैसा कमाने का ऐसा तरीका है जहाँ से आप एक दिन नही बल्कि 1 मिनट में 500 रुपये कमा सकते हो। ट्रेडिंग में आपको पैसा सोच समझ कर निवेश करना होगा क्योंकि यह एक जोखमी तरीका है।

अगर आपको ट्रेडिंग सीखने में दिलचस्पी है और आप ट्रेडिंग अच्छे से सिख लेते है तो एक दिन में 500 से लाखों रुपये तक कमा सकते है।

3. Rooter से पैसा कमाए

रूटर से आप गेम स्ट्रीमिंग करके पैसा कमा सकते हो। इस ऐप में आपको डेली टास्क पूरे करने पर कुछ कोइन्स मिलते है, जिसे आप कोई कूपन क्लेम कर सकते है।

रूटर में आपको वीडियोस देखने के भी पैसे मिलते है, साथ ही यह ऐप को शेयर करने पर भी पैसा मिलता है और इस ऐप से आप डेली स्पिन करके भी पैसा कमा सकते है।

4. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से आप बिना निवेश किए पैसा कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन सेल्लिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, अमेज़न से अपना एफिलिएट एकाउंट बनाना होगा। यह एकाउंट आप फ्री में बना सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से रोज 500 रुपये कमाने के लिए आपको अपने एफिलिएट एकाउंट से किसी प्रोडक्ट की लिंक को सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना होगा, अगर कोई व्यक्ति आपकी शेयर की गई लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ परसेंट कमीशन मिलता है।

5. Video बना कर पैसा कमाए

वीडियो बना कर पैसा कमाने का तरीका आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि आप एक ही वीडियो से 4 से 5 तरीको से इनकम कर सकते है।

एक वीडियो बना कर आप फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, हिपी, मोज जैसे ऐप्स पर वीडियो अपलोड करके एड्स, पेड प्रोमोशन, स्पॉन्सरशिप, रिव्यूज के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

6. Online Courses बेच कर पैसा कमाए

ऑनलाइन कोर्सेज बेच कर आज कई लोग दिन का 500 से ज्यादा रुपये कमा रहे है। अगर आपके पास कोई स्किल है या फिर आपके पास किसी टॉपिक पर बहुत अच्छी नॉलेज है, तो आप उसके कोर्स बना कर ऑनलाइन बेच सकते है।

जैसे आपको वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक दिसिगनिंग, पढ़ाना अच्छे से आता है तो उसके कोर्स बना कर ऑनलाइन ओर ऑफलाइन बेच कर दिन का 500 से 1000 तक कमा सकते है।

7. Content Writing करके पैसा कमाए

कंटेंट राइटिंग आज के समय मे बहुत डिमांडिंग स्किल है। अगर आपको लिखना पसंद है और अच्छा लिख लेते है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है।

कंटेंट राइटिंग अगर आप सीखते है तो आप ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग जैसे कामो को करके घर बैठे 500 रुपये कमा सकते है। 

8. Part-time job करके पैसा कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आप साइड इनकम करना चाहते है तो आप पार्ट-टाइम जॉब कर सकते है। 

पार्ट-टाइम जॉब में आप फ्रीलांसर, सोशल मीडिया मैनेजर, एडिटिंग, डिलीवरी ड्राइवर जैसे जॉब्स करके दिन की 500 रुपये तक कि कमाई कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न:1 मोबाइल से प्रतिदिन 500 कैसे कमाते हैं?

जवाब: मोबाइल से प्रतिदिन 500 रुपये कमाने के लिए आप यूटूबर, फ्रीलांसर, कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

प्रश्न:2 कौन सा ऐप वास्तव में पैसे देता है?

जवाब: मार्किट में ऐसी बहुत सारी ऐप्स है जो वास्तव पैसा देती है, जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यह बहुत विश्वसनीय ऐप है जो वास्तव में लोगो को असली पैसा देती है।

निष्कर्ष

आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Roj 500 kaise kamaye के तरीके जाने, साथ ही उनसे से जुड़े कुछ प्रश्न के जवाब भी देखे।

दोस्त अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने परिजनों, दोस्तो और सोशल मिडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर करे ताकि लोगो को भी Roj 500 kaise kamaye के बारे में पता चल सके।

यह लेख भी पढ़े

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको पोस्ट पढकर अच्छा लगा हो तो comment जरुर करे।

और नया पुराने