Facebook reels se paise kaise kamaye

 Facebook reels se paise kaise kamaye :- फेसबुक एक प्रचलित सोशल मिडीआ मंच है। और चोकाने वाली बात यह है कि फेसबुक पर 200 करोड लोग रोज सक्रीय रहते है। यह बहुत बड़ा अंक है दोस्तो, और साथ ही यह संख्या आने वाले समय मे बढ़ भी सकती है।

इसके अलावा यहा से कई लाखो लोग पैसा भी कमा रहे है। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कई तरीके है जैसे विडिओस, ग्रुप्स, पेजेस, रील्स आदि चिजे बनाकर पैसे कमा सकते है।

इस लेख मे हम सिर्फ फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए के बारे मे बताएंगे। अगर आप फेसबुक रील्स से पैसा कमाना चहते है और अपने परिवार को आर्थिक रुप से मदद करना चहते है तो यह लेख आपके लिए है।

Table Of Content

Facebook Reels क्या है?

फेसबुक रील्स यह एक फेसबुक का शोर्ट विडिओ feature है। जहा से आप 30sec से लेकर 60sec की विडिओ बना सकते है जैसे पहले टिकटोक जैसी अप्प मे बनाए जाते थे।

फेसबुक का यह फिचर बहुत कम समय मे करोडो लोगो के बिच काफी लोकप्रीय हो गया है। साथ ही आज लखो लोग सिर्फ रिल्स देखने मे घंटो बिता देते है।

Facebook reels se paise kaise kamaye :-

आज तक आपने सिर्फ फेसबुक पर रील्स देखकर मनोरंजन किया है। या फिर आपने रील्स देखने मे अपना काफी समय दे दिया है। 

तो आज आप उसी समय का उपयोग करके पैसा भी कमाना सिख लेगे। चलिये जानते है उन सारे तरीको के बारे मे जिससे आप पैसा कमाना शुरु करदे।

1. Paid Ads चला कर पैसा कमाए :-

फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका पेड विज्ञापन है। आज बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के विज्ञापन चलाने के लिए पैसा देती है।

यहा आप अपने फेसबुक रील्स कंटेंट के साथ साथ विज्ञापन चला सकते है। जैसे बैनर विज्ञापन, पॉप-अप विज्ञापन जैसे विज्ञापन चला सकते है।

आज कई ऐसे इंफ्लूएंसर और फेसबुक एकाउंट है  जिनके 5 से 7 हज़ार फोलोवर्स है। और वह फेसबुक रील्स पर paid ads चला कर हज़ारो रुपये कमा रहे है।

2. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाए :-

एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही शानदार तरीका है फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का।

अगर आपको पता नही है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग है जहाँ आप किसी e commerce प्लेटफार्म के किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके उसे बिकवाते है और उसके बदले आपको प्रोडक्ट बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

यह काम आप फेसबुक रील्स के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते है। साथ ही आपकी रील्स के वायरल होने पर एक दिन की कमाई हज़ारो में भी हो सकती है।

3. Paid Promotion करके पैसे कमाए :- 

यह तरीका कुछ हमारे पहले फेसबुक रील्स पैसे कैसे कमाए तरीके से थोड़ा मिलता जुलता है।

यहा आप अपने कंटेंट के साथ विज्ञापन नही चलाते बल्कि इस तरीके में आप पूरी रील वीडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो को बताते है।

और अगर आपके पास अच्छे खासे फेसबुक फॉलोवर्स है तो बहुत सारी कंपनिया आपका संपर्क करती है। और अपने प्रोडक्ट के paid promotion के लिए ज्यादा पैसा भी देती है।

4. Refer करके पैसे कमाओ :-

कई  नए और पुराने अप्प्स अपने उपयोगकर्ता बढ़ाने के लिए लोगो को अपनी अप्प्स को लोगो को शेयर या रेफेर करने के लिए पैसा देती है, जिसके कारण लोग अप्प्स को कई तरह से शेयर करते है।

आप यह काम फेसबुक रील्स के जरिये कर सकते है। फेसबुक रील्स पर आप ट्रेडिंग अप्प्स, फेंटीसी अप्प्स, पेमेंट अप्प्स आदि अप्प्स को शेयर करके कमाई कर सकते है।

फेसबुक रील्स पर आप कोई अप्प रेफेर करते है और कोई दूसरा व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से वह अप्प डाउनलोड करके साइन अप करता है, तो आपके खाते में रेफरल अमाउंट क्रेडिट होता है।

5. सामान बेच कर पैसे कमाए :-

अगर आपकी कोई शॉप है तो आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक रील्स पर शेयर करके दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते हो।

यह तो आप भी जानते है कि लोंग वीडियो के मुकाबले शॉर्ट (रील) वीडियो ज्यादा और जल्दी वायरल होती है।

फेसबुक रील्स ज्यादा और जल्दी वायरल होने के कारण आपके प्रोडक्ट की बिक्री भी ज्यादा होती है और आपकी कमाई भी दुगनी हो जाती है।

6. Collaboration करके पैसे कमाओ :-

फेसबुक रील्स में आप किसी ब्रांड से पैसा ले सकते है उस ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने का। ब्रांड और छोटे क्रिएटर खुद के ब्रांड या एकाउंट को ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए किसी ज्यादा फॉलोवर्स वाले क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करते है।

आप अगर अपने एकाउंट पर 50 हज़ार से 1 लाख तक फॉलोवर्स कर लेते है तो बड़े बड़े ब्रांड आपके साथ कोलैबोरेशन करने का प्रस्ताव देती है। और प्रस्ताव स्वीकार कर कोलैबोरेशन करने पर आपको पैसा देती है।

7. Paid Reviews करके पैसा कमाए :-

मार्किट में जब भी कोई नई चीज लॉन्च होती है, तो लोगो को उस चीज़ के बारे में ज्यादा पता नही होता है। वह चीज़ अच्छी हे या बुरी है लोगो के लिए यह जान पाना मुश्किल होता है।

इसीलिए जो भी चीज़ लॉन्च हुई है उसके मालिक क्रिएटर्स को पैसा दे कर उस चीज़ का रिव्यु करवाते है। 

आप भी यह मौका पा सकते है। मार्किट में लॉन्च होने वाली वह चीज़ मोबाइल, अप्प, प्रोडक्ट जैसे कोई ब्यूटी, फैशन से संबंधित प्रोडक्ट हो सकते है। आप उनका प्रस्ताव के मुताबिक रिव्यु करके पैसा कमा सकते है।

8. फेसबुक रील्स मोनेटाइज करके पैसा कमाओ :-

फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करके फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका है। क्योंकि यहा आपको खुद फेसबुक ही आपके रील्स पर विज्ञापन चलाता है और उसके पैसे देता है।

फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करके के लिए आपको फेसबुक की तरफ से इन्वटेशन आएगा तभी आप फेसबुक रील्स को मोनेटाइज कर सकेंगे। इन्वटेशन पाने के लिए आपको फेसबुक पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए कंटेंट पब्लिश करना होगा।

Facebook Reels बनाने और अपलोड करते वक़्त ध्यान देने वाली चीज़े :-

  • अपने फेसबुक एकाउंट को प्रोफेशनल एकाउंट में बदले या फिर एक फेसबुक पेज बनाए।
  • आपका कंटेंट फेसबुक पॉलिसी को विरुद्ध नही करना चाहिए।
  • अभद्र अश्लीलता भरे कंटेंट से दूर रहे।
  • कॉपीराइट कंटेंट अपलोड न करे।
  • भड़काऊ और हानिकारक प्रभाव डालने वाले रील्स न बनाए और न ही अपलोड करे।

यह कुछ ध्यान देने वाले विषय है दोस्तो, और भी ऐसे ध्यान देने वाली चीज़े है, आप इन सब से दूर रहिए और अपना यूनिक कंटेंट फेसबुक रील्स पर पब्लिश करके घर बैठे पैसा कमाए।

फेसबुक फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए?

फेसबुक फॉलोवर्स आप थर्ड पार्टी अप्प्स या वेबसाइट्स से भी बढ़ा सकते है लेकिन यह तरीका गलत है। आपको फेसबुक से पैसा कमाना है तो यह तरीका बिल्कुल भी न अपनाए।

फेसबुक फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको रोज़ फेसबुक रील्स अपलोड करनी होगी, जिससे आपके एकाउंट की रिच बढ़ेगी और रील वायरल होने पर आपके फॉलोवर्स भी बढेंगे।

FAQ's

प्रश्न 1 क्या हमें फेसबुक रीलों से पैसे मिलते हैं?

जवाब: हां, हमे फेसबुक रीलों बनने पर पैसा मिलता है। फेसबुक पर आप रील्स मोनेटाइज करके फेसबुक रीलों से पैसा कमा सकते है।

प्रश्न 2 फेसबुक पर रील बनाने का कितना पैसा मिलता है?

जवाब: फेसबुक पर रील बनाने कितना पैसा मिलेगा यह कहना तो सम्भव नहि क्युकी यह आपकी रील वायरल होने पर आधारीत है। पर आप  प्रति 1000 व्युज पर 60 से 90 रुपये तक कमा सकते है। 

प्रश्न 3 मुझे एक दिन में कितने फेसबुक रील पोस्ट करनी चाहिए?

जवाब: फेसबुक पर ग्रो करने के लिए अपको एक दिन मे कम से कम 1 रील तो रोज़ पोस्ट करनी चहिये। अगर आप एक दिन मे 2 से 3 अच्छि रील्स पोस्ट करते है तो आप लोगो से दुगनी स्पीड से फेसबुक पर ग्रो कर सकेंगे।

निष्कर्ष 

आज इस लेख में मैने आपको Facebook reels se paise kaise kamaye के बेहतरीन तरीको बारे में बताया साथ ही रील्स बनाते समय ध्यान देने वाली चोज़ो के बारे में भी जाना।

दोस्तो, आशा करता हु की आज आपको यह लेख पढ़ कर आनंद आया होगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ताकी लोगो को भी फेसबुक से पैसा कमा सके।

ऐसे भी पढ़े

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको पोस्ट पढकर अच्छा लगा हो तो comment जरुर करे।

और नया पुराने