फ्री में पैसे कैसे कमाए App: आज इंटरनेट पर बहुत इसे ऐप्स उपलब्ध हो चुके है जहा आप निवेश करके और बिना निवेश किए पैसा कमा सकते है।
इंटरनेट पर बहुत ज्यादा ऐप्स होने के कारण लोगो को अक्सर यह पता नही चलता की रीयल पैसा देने वाला एप कोनसा है? इसीलिए हम अपना समय वह ऐप्स को दे देते है जहा से हमे कुछ भी कमाई नहीं हो पाती।
लेकिन आज के इस लेख में हमने वह ऐप्स के बारे में बताया है जो फ्री है और साथ ही पैसा भी देते है।
फ्री में पैसे कैसे कमाए App :-
घर बैठे और फ्री ऐप्स से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
तो चलिए दोस्तो जानते है वह सारे तरीको के बारे में जहा से आप काम करके कमाई कर सके।
1. EarnKaro app से पैसा कमाए :-
EarnKaro app यह एक एफिलिएट प्रोग्राम पर आधारी है। यहा आपको इस एप में login होना है उसके बात Partner site एक्सेस लेने के बाद आप EarnKaro App पर उपलब्ध 100 से भी ज्यादा वेबसाइट्स के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकते है।
अर्न करो एप से पैसा कमाने के लिए आपको वह प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा।
अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको अर्न करो से कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है।
आज इस एप के माध्यम से कई लोग घर बैठे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे ऑनलाइन मंच पर एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसा कमा रहे है।आप भी यह काम करके पैसा कमा सकते है।
2. Upwork से पैसा कमाए :-
Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। इस एप से आपको घर बैठे पैसा कामने का मौका मिलता है। Upwork पर आप अपनी स्किल का उपयोग करके लाखो रुपये तक काम सकते है।
उदाहरण: अगर आपको एडिटिंग करना पसंद है तो आप वीडियोस,फोटोज एडिट करके पैसा कमा सकते है।
ऐसे बहुत सारे काम फ्रीलांसिंग पर उपलब्ध है। निम्नलिखित काम करके आप Upwork से पैसा कमा सकते है :-
- Copywriting
- Editing
- Transcription Writer
- Logo Designer
- Web Designer
- Graphic Designer
- Article Writer
- Data Entry
- Data Analyst
- Social media manager
- Web developer
आदि इससे भी बहुत ज्यादा अधिक काम आप Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर कर सकते हो। और फ्री में लाखो रुपये तक कमा सकते हो।
3. Pocket FM पर लिख कर पैसे कमाए:-
पॉकेट एफएम एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है। पहले लेखन कार्य मे रुचि रखने वाले लोगो को नई नई कहानिया या नोवेल्स लिखने पर कुछ खास कमाई नही हो पाती थी।
लेकिन पॉकेट एफएम लेखको और लेखन कार्य मे रुचि रखने वालो के लिए सुनहरा मौका Writer benefit Program लेके आया है। यहा लेखक अपनी लेखन स्किल दिखा कर हज़ारो से लाखो रुपये कमा सकते है।
अगर आप कुछ creative सोचते है तो आप उसे शब्दो का रूप दे कर Pocket FM से पैसा कमा सकते है।
- हास्यात्मक
- ऐतिहासिक
- प्रेमभरी
- दुःखद
- डरावनी
ऐसी कहानिया आप फ्री में लिख कर पॉकेट एफएम के इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर पैसा कमा सकते है।
4. Apps refer करके पैसा कमाए :-
आज मार्किट में दुगनी संख्या में ऐसे ऐप्स है जो अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए लोगो को ऐप रेफेर करने के लिए प्रोत्साहित करते है।
आप इस फ्री पैसा कमाने का तरीका अपना कर 5 से 6 हज़ार की कमाई कर सकते है। यहा आपको किसी ऐप के रेफरल लिंक को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा।
अगर कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करके sign up करता है तो आपको उसके प्रति रेफेर के निर्धारित पैसे मिलते है।
- Groww
- Angel one
- Google Pay
- My11Cercle
- Upstocks
5. Instagram से पैसा कमाए :-
इंस्टाग्राम पर अगर आप रील स्क्रॉल करके अपना बहुत ज्यादा समय गवा चुके है, तो अब आप इस फ्री पैसा कमाने वाला ऐप से घर बैठे रील्स और वीडियोस अपलोड करके पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम पर आज ऐसे कई एकाउंट्स है जो कॉपीराइट कंटेंट अपलोड करके हज़ारो रुपये कमा रहे है। इंस्टाग्राम पर आप पॉप-अप ऐड्स और बैनर ऐड्स चला कर पैसा कमा सकते है।
6. Amazon से पैसा कमाए :-
अमेज़न एक e-commerce पालटफॉर्म है। जहाँ आप ऑनलाइन सेल्लिंग कर सकते है और अपने सामान को दुनिया के कोने कोने तक पहुचा कर बेच सकते है।
अगर आपकी कोई दुकान है या फिर आप ऑनलाइन सेल्लिंग करना चाहते है तो अमेज़न पर आप अपना फ्री में ऑनलाइन प्रोडक्ट लिस्ट करके सेल्लिंग कर सकते है।
अमेज़न पर आप एक और भी तरह से कमाई कर सकते है। अमेज़न पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है।
निम्नलिखित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
जवाब: फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, अमेज़न जैसे ऑनलाइन ऐप्स है, जो फ्री में पैसा देने वाले ऐप्स है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आप काम करके लाखों रुपये तक कमा सकते है।
जवाब: बिना इन्वेस्टमेंट के आप upwork जैसे मंच पर फ्रीलांसिंग करके प्रतिदिन 500 या इससे अधिक रुपये तक कमा सकते है।
जवाब: आप इस लेख में बताए गए सारे ऐप्स पर काम करके घर बैठे पैसा कमा सकते है, इसके अलावा आप ब्लागिंग, फ्रीलांसिंग, वीडियो एडिटिंग, डेटा एंट्री करके घर बैठे पैसा कमा सकते है।
आज के इस लेख में हमने फ्री में पैसे कैसे कमाए App जाना। साथ ही कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब भी पता किए।
आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी फ्री में पैसे कैसे कमाए App के बारे में पता चल सके।