Instagram account kaise delete kare: आज के समय मे लोग इंस्टाग्राम का उपयोग बहुत ज्यादा करने लगे है, वही कुछ लोग इंस्टाग्राम से दूरी बनाने के लिए और कई बार इंस्टाग्राम एकाउंट हेक होने जैसे आदि कारणोसर इंस्टाग्राम एकाउंट डिलिट करने का सोचते है।
लेकिन उनको instagram account delete kaise kare permanently यह पता नही होता।
इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट करने के अलग अलग तरीके मौजूद है, लेकिन आज हम सबसे आसान और सरल तरीके के बारे में जानेंगे जिससे आप apna instagram account delete kaise kare बारे में जान सके।
Instagram account kaise delete kare
इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना है। इसके बाद आप नीचे मौजूद स्टेप्स फॉलो करें :-
Step 1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करके सबसे पहले अपनी Profile पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर राइट साइड में Three lines होगी आपको वहां क्लिक करना है।
थ्री लाइन्स पर क्लिक करने बाद आपको सेकंड स्टेप में आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Settings and privacy पर क्लिक करना है।
Step 3
तीसरे स्टेप में आपको Account Center पर क्लिक करना है। यहा आपको पासवर्ड, सेक्युरिटीय, पर्सनल डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल देखने को मिलेगी।
Step 4
चौथे स्टेप में आपको एक पेज दिखाई देगा, फिर आपको थोड़ा नीचे की और स्क्रॉल करना है। वहां आपको Account settings में आपको नीचे दूसरे नंबर पर Personal details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5
यहा पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Content info, Date of birth, और Account ownership and control आपको तीसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6,7
यह दोनों स्टेप बहुत इजी है यह आपको एक ही ऑप्शन विज़िबल होंगे आपको 6 स्टेप में deactivation or deletion वाले क्लिक करके 7 में स्टेप में आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
Step 8
अपनी प्रोफाइल सिलेक्ट करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिये जाएंगे एक एकाउंट डिएक्टिवेशन और दुसरा डिलिट एकाउंट का आपलो दुसरे वाले ओप्शन को सिलेक्ट करना है।
Step 9,10
नौवें स्टेप में आपसे पुछा जाएगा की आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट क्यो डिलिट करना चाहते है। यहा आपको कुछ विकल्प दिये होंगे उनमेसे आपको किसी एक विकल्प पसंद करना होगा। आपको दिए गये विकल्पो मेंसे सबसे लास्ट वाले विलक्प Something else को पसंद करके Continue कर देना है।
दसवें स्टेप मे आपको अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के Password Enter करना है फिर Continue पर क्लिक करने फाइनल स्टेप पर पहुच जाएंगे।
आखरी स्टेप मे कंफर्म पर्मनेंट एकाउंट डिलेशन के लिए पुछा जाएगा। यहा आपको आपका इंस्टाग्राम एकाउंट कब तक डिलिट हो जायेगा उसकी डेट भी दि जयेगी। आपको सिम्पल से Delete account क्लिक कर देना है।
दोस्तो ये थे कुछ सिम्पल स्टेप जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कर सकते है।
Notes :-
- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद उसे फिरसे login न करे। एकाउंट डिलीट करने के बाद कमसे कम 30 दिन पहले अपने एकाउंट को login न करे क्योंकि आपके एकाउंट को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है।
- अपना एकाउंट डिलीट होने के बाद आपका इंस्टाग्राम का सारा डेटा इंस्टाग्राम से हटा दिया जाएगा। जैसे आपके फोटोज, रील्स, लाइक और सेव किये वीडियोस और फोटोज सब इंस्टाग्राम से डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तो आज का यह लेख Instagram account kaise delete kare आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट और अपने दोस्तों और परिवारजनों से जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी instagram account delete kaise kare permanently के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।