Free me website kaise banaye: आज से कुछ समय पहले वेबसाइट बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता था, साथ ही पैसा भी खर्चना पड़ता था। लेकिन वर्तमान समय मे एक सामान्य वेबसाइट बनान बहुत ही सरल काम हो गया है।
आज आप फ्री में सिम्पल से स्टेप्स फॉलो करके सिर्फ अपने मोबाइल से एक बढ़िया वेबसाइट बना सकते है। फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको इंटरनेट और एक मोबाइल की जरूरत होगी।
Free me website kaise banaye
फ्री में वेबसाइट आप कई चीज़े करने के लिए बना सकते है। जैसे ऑनलाइन सामान बेचने के लिए, ब्लॉगिंग करने के लिए, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आदि सब चीज़े करने के लिए आप वेबसाइट बना सकते है।
Website kaise banaye जानाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को वन बाय वन फॉलो करें।
#1 Browser par search kere
पहले स्टेप मे आपको अपने मोबाइल मे कोइसा ब्राउसर ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको सर्च बार मे Blogger free create website सर्च करना है।
#2 Link par click kare
सर्च करने के बाद आपको गूगल की ओफिशिअल वेबसाइट Blogger.com पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप ब्लोग्गर पर वेबसाइट बनाने के पहले पेज पर पहुच जाएंगे।
#3 Create your blog kare
वेबसाइट बनाने के पहले पेज पर पहुच ने के बाद आपको ओरेंग कलर मे एक CREATE YOUR BLOG नाम का एक बटन दिखाइ देगा, आपको उस बटन पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को शुरु करना है।
#4 Gmail account select kare
बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Gmail account को पसंद करने का ओप्शन दिया जाएगा। आपको अपनी Gmail id को सिलेक्ट करना है।
आपको एसी Gmail पसंद करनी है, जिसका युजरनेम और पासवर्ड आपको पता हो। क्योकी बाद मे आप इसी Gmail account से अपनी वेबसाइट को login कर पाओगे। Email id kaise banaye
#5 Apna gmail id password enter kare
यहा आपको अपनी Gmail id का Password एंटर करना है। बाद मे आपको Next वाले ओप्शन पर क्लिक करना है।
अगर आपको अपनी जि-मइल आइडि का पासवर्ड पता नही है, तो आप निचे लेफ्ट साइड पर Forgot password वाले ओप्शन पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को बदल सकते है।
#6 Blog ka naam choose kare
स्टेप पांच को पुरा करने के बाद आपको स्टेप छ मे अपनी वेबसाइट बनाने का पहला पेज दिखाइ देगा।
इस स्टेप मे आपको अपनी वेबसाइट का नाम यानि title पसंद करना है। अगर आप चाहे तो इसे skip भी कर सकते है।
अगर आप देना चाहे तो आप अपने अनुसार जो नाम आपको पसंद हो वह दे सकते हो। हमने यहा उदाहरण के रुप मे My New Website नाम दिया है।
नाम पसंद करने के बाद आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
#7 Blog domain name select kare
सातवे स्टेप मे आपको अपनी वेबसाइट का URL यानि Domain Name लिखना है। इसी URL से आपकी वेबसाइट पहचानी जाएगी।
अगर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्लॉग बनाना चाहते है तो techindia जैसे नाम को पसंद कर सकते है। आप अपनी रुचि के अनुसार अपने ब्लॉग का नाम दे सकते है।
आप अपना Domain Name पसंद करते समय नंबर्स का भी उपयोग कर सकते है। जैसे उदहरण के तौर पर हमने mynewwebsite856 लिया हुआ है।
अपना डोमेन नेम पसंद करने के बाद आपको Next पर क्लिक करके आगे बढना है।
#8 Display name de
इस स्टेप मे आपको अपना डिसप्ले नेम को पसंद करना है। यह नाम आपकी वेबसाइट के होम पेज पर दिखाइ देगा। डिसप्ले नाम देने के बाद आपको अपनी वेबसाइट बनाने कि प्रक्रिया को पुर्ण करना है।
राइट साइड पर निचे दिए गए FINISH वाले बटन पर क्लिक करते ही, आप अपनी वेबसाइट बनाने कि प्रक्रिया को पुर्ण कर लेंगे।
#9 Website dashboard
निचे दिखाइ दे रहा फोटो यह आपकी वेबसाइट का Dashboard है। यहा आपको अपनी सारी लिखी हुई पोस्ट दिखाइ देगी।
इस डेशबोर्ड के उपर लेफ्ट साइड मे तिन लाइन्स होगी, आपको वहा क्लिक करना है।
#10 Website ke upayogi tools
तिन लाइन्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम दिखाइ देगा। उसके निचे आपको कई ओप्शंस देखनो को मिलेगे। जैसे
- New post: यहा से आप अपनी वेबसाइट पर नई पोस्ट लिख सकते हो।
- Stats: यहा आप अपनी वेबसाइट के views देख सकते हो।
- Comments: यहा आप अपनी लिखी हुई पोस्ट पर जितनी भी कमेंट्स है, वह सारी कमेंट्स यहा दिखाइ देगी।
- Earnings: आपकी जब गूगल एड्सेंस से अप्रुव होगी, तब आप यहा से अपनी कमाइ देख सकते हो।
- Pages: यहा आपको अपनी वेबसाइट के लिए privecy policy, contect us, discailmer आदि सब पेजेस बनाने होंगे, तो आप यह वो पेज्स बना सकते है।
- Layout: यहा से आप अपनी वेबसाइट को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते है।
- Theme: इस टुल कि मदद से आप अपनी वेबसाइट कि थिम बदल सकते हो, साथ ही अपने यहा से आप वेबसाइट डेटा का बेकाअप भी ले सकते हो। इसके अलावा आप यहा से थीम के कोड को भी एडिट कर सकते हो।
- Settings: यहा से आप Basic, Posts, Privacy आदि कइ तरह की सेटिंग्स कर सकते हो।
- Reading List: यहा से आप गूगल कि गाइड लाइन पढ सकते है।
- View blog: इस वाले ओप्शन कि मदद से आप अपनी वेबसाइट को देख सकते हो कि वह ब्राउसर पर कैसी दिखाइ देती है।
आपकी वेबसाइट का होम पेज
यह आपकी वेबसाइट का होम पेज है। जब आपकी वेबसाइट पर कोइ Visit करेगा, तो उसको कुछ इस तरह का होम पेज दिखाइ देगा।
तो दोस्तो यह थे कुछ सिम्पल से स्टेप्स जो आपको अपनी फ्री कि वेबसाइट बनाने मे मदद करेंगे।
निष्कर्ष
दोस्तो, आज हमने Free me website kaise banaye के बारे मे सिखा। साथ हि आप अपनी वेबसाइट मे दिए गए टुल्स के उपयोग क्या है, यह भी जानकारी प्राप्त की।
आशा करता हु के आपको Website kaise banaye कि जानकारी अच्छि लगी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तो ओर सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर करे, ताकि उन्हें भी Free me website kaise banaye के बारे में पता चल सके।